एनसीबी ने बरामद की 15 करोड़ रुपये की कोकीन, एक महिला समेत दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

एनसीबी ने बरामद की 15 करोड़ रुपये की कोकीन, एक महिला समेत दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
एनसीबी ने बरामद की 15 करोड़ रुपये की कोकीन, एक महिला समेत दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार


मुंबई, 13 नवंबर (हि.स.)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के एक होटल में छापा मारकर 15 करोड़ रुपये मूल्य की दो किलोग्राम कोकीन बरामद की है। साथ ही एक महिला समेत दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन के दौरान ड्रग के अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पता चला है, जिससे एनसीबी की टीम मुंबई के साथ ही गोवा, दिल्ली और बेंगलुरु में भी छानबीन कर रही है।

एनसीबी मुंबई टीम को जांबिया के मूल नागरिक एलए गिलमोर के अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट में शामिल होने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर एनसीबी टीम एलए गिलमोर पर नजर रखे थी। गिलमोर अवैध नशीली दवाओं की खेप इकट्ठा करने के लिए लुसाका, जाम्बिया से अदीस अबाबा, इथियोपिया तक गया था। इसके बाद मुंबई पहुंचने पर वह एक होटल में रुका था। इसी होटल में एनसीबी की टीम ने एक बैग में छिपाकर रखी गई दो किलोग्राम कोकीन बरामद की है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 करोड़ रुपये आंकी गई है।

एनसीबी मुंबई टीम को पूछताछ में गिलमोर ने बताया कि यह कोकीन वह दिल्ली में एमआर ऑगस्टिनो नाम की एक तंजानियाई महिला को देने वाला था। इस पर पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार किया। इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर एनसीबी की टीम आज सुबह से ही मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और गोवा में छानबीन कर रही है। हालांकि, एनसीबी की आज की छानबीन का ब्योरा अभी तक नहीं मिल सका है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story