एनसीबी ने 75 लाख रुपये की ड्रग्स समेत दो पेडलर को गिरफ्तार किया
मुंबई, 02 मई (हि.स.)। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई जोनल यूनिट ने लगभग 75 लाख रुपये की ड्रग्स समेत दो पेडलर को गिरफ्तार किया है।
एनसीबी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ड्रग पेडलरों पर कड़ी नजर रखी गई है। इसी के तहत एनसीबी टीम ने आज माहिम स्टेशन पर एक शख्स को 500 ग्राम एमडी ड्रग के साथ पकड़ा। छानबीन के बाद उस शख्स की पहचान एलजी खान के रुप में हुई और वह लोकल ट्रेन से बोरीवली में ड्रग पहुंचाने जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने तत्काल एलजी खान की निशानदेही पर बोरीवली से एक अन्य शख्स को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे शख्स की पहचान यूयू खान के रूप में की गई है। एनसीबी की टीम ड्रग सप्लाई करने वाले असली ड्रग तस्कर का पता लगाने के लिए दोनों से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।