राम माधव का आरोप- विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एनसी और पीडीपी पूर्व आतंकवादियों का कर रही इस्तेमाल
जम्मू, 04 सितम्बर हि.स.। भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और पीडीपी पूर्व आतंकवादियों का इस्तेमाल कर रही है।
श्रीनगर के खानमो इलाके में मीडिया से बात करते हुए माधव ने कहा कि लंबे समय के बाद जम्मू-कश्मीर में ऐतिहासिक चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिन पार्टियों ने तीन दशकों से जम्मू-कश्मीर के लोगों को परेशान किया है, उन्हें सत्ता से हटा दिया जाएगा। माधव ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में एक नई विधानसभा और नई सरकार बनने जा रही है और हमारी पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर के युवा बड़ी संख्या में चुनाव में भाग लेने के लिए आगे आ रहे हैं और वे इस क्षेत्र को वंशवादी राजनेताओं से मुक्त करेंगे। चुनाव के लिए अप्रत्याशित लोगों द्वारा नामांकन दाखिल करने के बारे में माधव ने कहा कि आतंकवादियों और पूर्व आतंकवादियों को छोड़कर चुनाव लड़ने के लिए किसी का भी स्वागत है।
-----------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।