सुकमा : दो-दो लाख के इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

WhatsApp Channel Join Now
सुकमा : दो-दो लाख के इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


सुकमा : दो-दो लाख के इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


सुकमा, 6 अगस्त (हि.स.)। नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। एक महिला सहित दो माओवादियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष मंगलवार को आत्मसमर्पण किया है। दोनों नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का शासन द्वारा इनाम घोषित था।

दोनों नक़्सली नक्सल संगठन में कई वर्षों से सक्रिय थे जो कई वारदातों में शामिल रहे हैं। आत्मसमर्पित दो लाख की इनामी महिला नक्सली उर्मिला उर्फ सोमड़ी मड़कम पिता स्व हांदा पति दिनेश प्लाटून नं. 02 पार्टी सदस्य केबी डिवीजन भोरमदेव एरिया में सक्रिय थी। जबकि दो लाख का आत्मसमर्पित नक्सली मड़कम सोना पिता मासा (36 वर्ष) निवासी पुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा के के बीएन डिवीजन अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 01 का पार्टी सदस्य था। इन्होंने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में सीआरपीएफ कमाण्डेन्ट हरविन्दर सिंह, सीआरपीएफ 241 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी संजय कुमार, एएसपी नक्सल ऑप्स निखिल राखेचा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर / केशव केदारनाथ शर्मा / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story