बालाघाटः नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर, आईजी और एसपी की फोटो लगाकर एनकाउंटर को बताया फर्जी
बालाघाट, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के सोनगुड्डा चौकी अंतर्गत सोनगुड्डा और सुंदरवाही मार्ग पर रविवार सुबह नक्सली बैनर और पर्चे मिले हैं। नक्सलियों ने झमसिंह धुर्वे और कामरेड कमलू के हॉक फोर्स द्वारा किए गए एनकाउंटर के खुलासे के लिए जिले की जनता का अभिवादन किया है। जीआरबी डिविजनल कमेटी भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा लगाए गए बैनर और पर्चे में जिले के आईजी संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के बारे में नक्सलियों ने उल्लेख किया है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर और पर्चे में यह पहली बार है कि नक्सलियों ने हिंदी संदेश के साथ ही उसका अंग्रेजी अनुवाद भी लिखा है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सोनगुड्डा अस्पताल से महज 100 मीटर दूरी पर सुंदरवाह मार्ग के चौक में लगे नक्सली बैनर और पर्चे, ग्रामीणों ने देखे। बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने एक बार फिर जिले में अपनी सक्रियता दिखाई है। पोस्टर में आईजी और एसपी की तस्वीर लगाई गई है और नक्सलियों के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए हॉकफोर्स को बेनकाब करने का जिक्र किया गया है। पहली बार नक्सलियों ने पुलिस के बड़े अधिकारियों को टारगेट किया है और जिले की जनता का अभिवादन किया है।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने रूपझर थाना अंतर्गत सोनगुड्डा चौकी के सुंदरवाही मार्ग में मिले नक्सली बैनर और पर्चे की पुष्टि करते हुए बताया कि बैनर और पर्चों को जब्त कर जांच की जा रही है कि इन्हें नक्सलियों ने लगाया है या यह किसी शरारती तत्व की करतूत है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।