नक्सलियों ने अपहृत तीन ग्रामीणाें में से एक की हत्या की, दो के साथ बुरी तरह मारपीट कर रिहा किया
सुकमा, 11 जुलाई (हि.स.)। जिले से नक्सलियों ने दाे दिनों पहले जिन तीन ग्रामीणों का अपहरण किया था उनमें से एक अपहृत की पीट- पीट कर हत्या कर दी।गुरुवार को उसका शव परिजनों के सुपुर्द किया दिया। जबकि मारपीट में घायल अवस्था में दो अन्य अपहृतों को नक्सलियों ने बुधवार रात रिहा किया था।
दो दिनों पहले नक्सलियों ने किस्टाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साकलेर से तीन ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था। बुधवार को जंगल में कथित जन अदालत लगाकर अपहृत तीन ग्रामीणाें में से एक माड़वी राजाराव (20 वर्ष) की पीट-पीट कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने आज उसका शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। वहीं, मारपीट में घायल दो ग्रामीणों को नक्सलियों ने बुधवार रात रिहा कर दिया। पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
उल्लेखनीय है कि लगातार मुठभेड़ाें में बड़ी संख्या में नक्सलियाें के मारे जाने से बाैखलाये नक्सली दाे दिनों पहले तीन ग्रामीणाें काे ग्राम साकलेर से अपहरण कर लिया और जन अदालत लगाकर अपहृत ग्रामीणाें पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर सभी के साथ मारपीट की।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / Chandra Narain Shukla / Sanjeev Pash
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।