नक्सलियाें ने नारायणपुर जिला में किया आईईडी ब्लाॅस्ट, दाे आईटीबीपी जवान घायल
नारायणपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला अंतर्गत अबूझमाड़ के मोहंदी इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लाॅस्ट किया, जिसमें आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल एयर लिफ्ट किए जाने की खबर है। घटना उस समय हुई जब सुरक्षा बलों की एक टीम नक्सल गश्त और सर्च अभियान से लौट रही थी। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने दो जवानों के घायल होने की पुष्टि की है। अभी विस्तृत खबर का इंतजार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।