(अपडेट) झारखंड में नक्सलियों ने गोइलकेरा-पोसैता रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी उड़ाया, चक्रधरपुर मंडल में ट्रेनों का परिचालन ठप

(अपडेट) झारखंड में नक्सलियों ने गोइलकेरा-पोसैता रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी उड़ाया, चक्रधरपुर मंडल में ट्रेनों का परिचालन ठप
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) झारखंड में नक्सलियों ने गोइलकेरा-पोसैता रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी उड़ाया, चक्रधरपुर मंडल में ट्रेनों का परिचालन ठप


(अपडेट) झारखंड में नक्सलियों ने गोइलकेरा-पोसैता रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी उड़ाया, चक्रधरपुर मंडल में ट्रेनों का परिचालन ठप


पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड), 22 दिसंबर (हि.स.)। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने गुरुवार रात करीब 11:00 बजे गोइलकेरा और पोसैता स्टेशन के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया। इससे चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। इसके बाद एहतियातन शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन (18030) को गोईलकेरा स्टेशन पर रोक दिया गया।

प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया था। बंद शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया।

नक्सलियों ने इस स्थान को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया है। इस विस्फोट की जानकारी इस रेल खंड की दूसरी लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के क्रू और गार्ड ने नजदीकी स्टेशन को दी गई। इसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया। इसके बाद फौरन मार्ग में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया ।

सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही समूचे रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। सुरक्षाबलों की टीम को मौके पर भेजा गया। डीआरएम एजे राठौड़ ने बताया कि तड़के चार बजे के बाद से अब तक ट्रेनों का परिचालन बहाल नहीं हो पाया है। चक्रधरपुर राउरकेला सरंडा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है।

ये ट्रेनें रद्द की गईं

-18478 – योगनगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस – मनोहरपुर में

-12905 – पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस – मनोहरपुर में

-18006 – जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस – मनोहरपुर में

-18030 – शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस – गोईलकेरा में

-12102 – शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस – टाटा में

-12129 – पुणे हावड़ा एक्सप्रेस – राउरकेला में

-12810 – हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस -चक्रधरपुर में

-12222 – हावड़ा पुणे एक्सप्रेस – चक्रधरपुर में

-12151 – एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस – राउरकेला में

-12130 – हावड़ा पुणे एक्सप्रेस – टाटा में खड़ी की गयी

घटना के बाद राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों की सभी रूटों पर पुलिस कि गश्त बढ़ा दी गई है। नक्सल प्रभावित जिलों में स्थापित रेलवे स्टेशन के बाहर और भीतर दोनों तरफ निगरानी बढ़ा दी गई है। हर ट्रेन की गहनता से जांच करवाई जा रही है। इसके लिए स्वान दस्ते की भी मदद ली जा रही है। स्टेशन में प्रवेश कर देने वाले यात्रियों को भी चेक किया जा रहा है। विस्फोट की वजह से हटिया से हावड़ा जाने वाली दो ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।

बंद को लेकर भाकपा माओवादियों के द्वारा जारी किए गए पत्र में यह लिखा गया है कि नक्सल मुक्त झारखंड के नाम पर केंद्रीय बलों के साथ मिलकर झारखंड पुलिस आदिवासी बहुल इलाकों में अत्याचार कर रही है। अगस्त 2022 से लेकर अब तक लगातार लाल दस्ते पर बर्बर हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों में हमारे साथियों को पकड़-पकड़ कर मारा जा रहा है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी क्रांतिकारी आंदोलन क्रांतिकारी जनता के उन्मूलन के लिए कार्य करती है। ऐसे में जरूरत है कि पुलिस के नाजायज हमले के खिलाफ आवाज बुलंद की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story