(अपडेट) नक्सलियों ने 201 कोबरा वाहिनी के ट्रक को आईईडी से उड़ाया, दो जवान शहीद

(अपडेट) नक्सलियों ने 201 कोबरा वाहिनी के ट्रक को आईईडी से उड़ाया, दो जवान शहीद
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) नक्सलियों ने 201 कोबरा वाहिनी के ट्रक को आईईडी से उड़ाया, दो जवान शहीद


सुकमा, 23 जून (हि.स.)। ️जिले के थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत सिलगेर कैंप से टेकलगुड़ेम मार्ग पर रविवार को मूवमेंट आरओपी ड्यूटी के दौरान लगभग तीन बजे नक्सलियों ने 201 कोबरा वाहिनी के ट्रक को आईईडी से उड़ा दिया। ब्लॉस्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ट्रक चालक विष्णु आर उम्र 35 वर्ष एवं सहचालक कांस्टेबल शैलेंद्र उम्र 29 वर्ष दोनों निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश मौके पर शहीद हो गए। इस दौरान सुरक्षाकर्मी एक ट्रक और मोटरसाइकिल पर सवार थे। बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं। विस्फोट की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान मौके पर पहुंचकर बलिदान जवानों के शवों को जंगल से बाहर निकाल लिया। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने नक्सली हमले में दो जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story