नक्सलियों ने धारदार हथियार से भाजपा नेता की हत्या की
नारायणपुर, 04 नवंबर (हि.स.)। मतदान से तीन पहले नक्सलियों ने शनिवार शाम करीब 05:30 बजे नारायणपुर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य रतन दुबे की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
भाजपा के नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे, परिवहन संघ के जिलाध्यक्ष भी थे। बताया जा रहा है कि वे घटना के वक्त कौशलनार बाजार में भाजपा का प्रचार करने गए थे। कौशलनार बाजार, थाना से लगभग 05 किमी दूर है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस एवं सुरक्षा बल को रवाना किया गया। शव को जिला मुख्यालय नारायणपुर लाया गया है।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के नारायणपुर विधानसभा के संयोजक व जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे जी की प्रचार के दौरान नक्सलियों द्वारा निर्ममता से की गयी हत्या से मैं बेहद व्यथित हूँ। इस कायरतापूर्ण घटना की समूची पार्टी निंदा करती है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।