बीजापुर : नक्सलियों ने की भाजपा नेता कैलाश नाग की हत्या, जेसीबी को किया आग के हवाले

बीजापुर : नक्सलियों ने की भाजपा नेता कैलाश नाग की हत्या, जेसीबी को किया आग के हवाले
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : नक्सलियों ने की भाजपा नेता कैलाश नाग की हत्या, जेसीबी को किया आग के हवाले


बीजापुर, 06 मार्च (हि.स.)। जिले के जांगला थानाक्षेत्र अंतर्गत भुर्रीपानी के जंगल में आज बुधवार देर शाम नक्सलियों ने धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से एक भाजपा नेता और व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग की हत्या कर दी। साथ ही वन विभाग द्वारा तालाब निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता कैलाश नाग वन विभाग के तालाब निर्माण कार्य करवा रहा था, इसी दौरान नक्सलियों ने जेसीबी मालिक भाजपा नेता कैलाश नाग का अपहरण के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

बीजापुर एसपी अजय यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तालाब निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी को अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी। घटना स्थल के समीप पगडंडी रास्ते पर जेसीबी मालिक कैलाश नाग की हत्या कर दी गई। घटना के संबन्ध में थाना जांगला में अग्रिम विवेचना की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story