पूर्व आईएएस नवनीत सहगल प्रसार भारती के चेयरमैन बने
नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) नवनीत सहगल को प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। सहगल का यह कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।
1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार में मुख्यमंत्री मायावती के सचिव रहे। इसके साथ वे राज्य की सपा और भाजपा सरकार में भी अहम भूमिका में रहे।
शनिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री द्वारा 15 मार्च के जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति, चयन समिति की सिफारिश पर नवनीत कुमार सहगल को प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। पिछले चार साल से यह पद खाली पड़ा था।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।