नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली ट्रायल लैंडिंग 5 अक्टूबर को होगी
मुंबई, 24 सितंबर (हि.स.)। प्रस्तावित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) पर 05 अक्टूबर को विमान की पहली ट्रायल लैंडिंग होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है। हवाई अड्डे पर घरेलू परिचालन मार्च 2025 में शुरू होने वाला है, इसके बाद जून 2025 में अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू होगा। यह जानकारी सिडको के अध्यक्ष संजय शिरसाट ने दी है।
सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिडको) के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय शिरसाट ने मंगलवार को हवाई अड्डे की साइट का निरीक्षण किया। उनके साथ सिडको के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विजय सिंघल और अडानी समूह के अधिकारी भी थे, जो नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे लिमिटेड के माध्यम से हवाई अड्डे का निर्माण कर रहा है। इस परियोजना में सिडको की 25 फीसदी हिस्सेदारी है।
प्रगति का आकलन करने के बाद, शिरसाट ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, हवाई अड्डे का निर्माण कार्य हमारे लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संतोषजनक गति से आगे बढ़ रहा है। 05 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना का एक विमान रनवे पर ट्रायल रन के लिए हवाई अड्डे पर उतरेगा। हम पीएम की मौजूदगी में ट्रायल करने की योजना बना रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद इसकी जांच कर रहे हैं और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा, एक बार सफलतापूर्वक परीक्षण लैंडिंग हो जाने के बाद, हम मार्च 2025 से घरेलू हवाई अड्डे को शुरू कर देंगे। जून से हम हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेंगे। एनएमआईए परियोजना, जो लंबे समय से बन रही है और जिसकी अनुमानित लागत 16,700 करोड़ रुपये से अधिक है, आखिरकार मार्च 2025 के नियोजित लक्ष्य से परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है। पिछले महीने, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम परीक्षण पूरा किया, जो हवाई अड्डे की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने के लिए उड़ान पथ को कैलिब्रेट करता है। आईएलएस परीक्षण के बाद, इंस्ट्रूमेंट एप्रोच प्रक्रिया तैयार करने के लिए एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसके बाद आगे के परीक्षण करने और रनवे को चालू करने के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के बाद एनएमआईए को लाइसेंस दिया जाएगा।
शिरसाट ने परियोजना के महत्व पर जोर देते हुए कहा, यह नवी मुंबई के लिए एक गेम चेंजर परियोजना होगी। इसमें 350 विमानों की पार्किंग की सुविधा के साथ 4 इंटर-कनेक्टेड टर्मिनल होंगे और साथ ही सभी तरफ से मेट्रो, रेल और सडक़ संपर्क होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।