गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर नौसेना के लड़ाकू विमान मिग-29 का टायर फटा
- तीन घंटे तक बंद रहने के बाद आम विमानों के लिए शुरू किया गया रनवे
- रनवे की रुकावट के कारण कई नागरिक उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर मंगलवार को नियमित टैक्सी जांच के दौरान नौसेना के लड़ाकू विमान मिग-29 का टायर फट गया। रनवे की रुकावट के कारण नागरिक उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इस हादसे की वजह से किसी कर्मचारी या सामग्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लगभग तीन घंटे तक बंद रहने के बाद रनवे को आम विमानों के परिचालन के लिए शुरू किया गया।
नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर करीब 12.14 बजे डाबोलिम हवाई अड्डे पर एक मिग-29 लड़ाकू विमान का टायर फट गया, जिससे विमान को डाबोलिम हवाई अड्डे के नौसैनिक टैक्सीवे के किनारे पर ले जाना पड़ा। टायर फटने के कारण एक मिग-29 लड़ाकू विमान रनवे के किनारे पर जा गिरा। इस वजह से रनवे पूरी तरह बंद हो गया, जिससे आम विमानों का परिचालन रोकना पड़ा। तत्काल पूरे इलाके को खाली कराया गया और टायर फटने से लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुंचा। इस वजह से तीन घंटे बाद करीब 15.30 बजे से आम विमानों का परिचालन शुरू हो सका।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।