प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर कल मुंबई में होगा राष्ट्रीय कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर कल मुंबई में होगा राष्ट्रीय कार्यक्रम


नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) पर राष्ट्रीय कार्यक्रम कल यशवंतराव चव्हाण केंद्र, मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम को दो सत्रों में विभाजित किया गया है। इसके शुरुआत में कार्यशाला होगी और उसके बाद महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी की अध्यक्षता में उद्घाटन सत्र होगा।

यह कार्यक्रम पीएमएमवीवाई के महत्वपूर्ण पहलुओं और उपलब्धियों की यात्रा और पीएमएमवीवाई पोर्टल तथा मोबाइल ऐप की विशेषताओं पर प्रकाश डालेगा।

इस कार्यक्रम में नए पीएमएमवीवाई पोर्टल के लिए नागरिकों, फील्ड पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकों, मंजूरी अधिकारियों, जिला नोडल अधिकारियों और राज्य नोडल अधिकारियों सहित विभिन्न हितधारकों के लिए एक व्यापक उपयोगकर्ता मैनुअल जारी करना भी शामिल होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story