भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीष तमांग ने कांग्रेस का हाथ थामा

भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीष तमांग ने कांग्रेस का हाथ थामा
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीष तमांग ने कांग्रेस का हाथ थामा


नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीष तमांग गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हाे गए। यहां कांग्रेस मुख्यालय में पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुलाम अहमद मीर और कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुलाम अहमद मीर और कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने उनका स्वागत किया। मुनीष तमांग ने कहा कि वे समग्र भारत को लेकर आगे बढ़ने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि बीते कई सालों से हमारे गोरखा समुदाय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समय दिया लेकिन उसके बदले हमारे समुदाय को धोखे के अलावा कुछ नहीं मिला। बंगाल के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कांग्रेस में शामिल होने पर मुनीष तवांग को कांग्रेस का अंगवस्त्र पहनाया। मुनीष तवांग ने भी धन्यवाद के तौर पर मीर को अपने दार्जिलिंग क्षेत्र का सफेद अंगवस्त्र पहनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story