कुवैत के अमीर के निधन पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार ने कुवैत के अमीर नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का 86 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। आधिकारिक बयान में उनकी मौत के कारण का जिक्र नहीं किया गया है। कुवैत के युवराज और उनके सौतेले भाई, 83 वर्षीय शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को नया अमीर नामित किया गया।
गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों को इस संबंध में संदेश भेजा गया है। राष्ट्रीय शोक की घोषणा के बाद अब कल देश भर में सभी स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका होगा। इसके अलावा कल किसी भी तरह का आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।