आतंकी साजिश के एक मामले मे एनआईए की 11 स्थानाों पर की छापेमारी
नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस साल बेंगलुरु में दर्ज आतंकी साजिश के एक मामले में विभिन्न राज्यों में 11 स्थानों पर तलाशी ले रही है। एनआईए ने यह जानकारी मंगलवार को दी।
बेंगलुरू के रामेश्वर कैफे में ब्लास्ट मामले की जांच कर रही एनआईए 3 मार्च को जांच अपने हाथ में ली थी। 12 अप्रैल को पुलिस मामले के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब्दुल मतीन ताहा और मुसविर हुसैन शाहिब को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि/अनूप/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।