राष्ट्रीय राजमार्ग-10 फिर बंद, कालिम्पोंग प्रशासन का फैसला

राष्ट्रीय राजमार्ग-10 फिर बंद, कालिम्पोंग प्रशासन का फैसला
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय राजमार्ग-10 फिर बंद, कालिम्पोंग प्रशासन का फैसला


सिलीगुड़ी, 29 मार्च (हि.स.)। कालिम्पोंग जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग-10 (एनएच 10) को फिर से बंद करने का निर्णय लिया है। शनिवार सुबह छह बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक नेशनल हाईवे बंद रहेगा। कालिम्पोंग जिलाधिकारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। दो दिनों तक सिलीगुड़ी लावा-गोरुबथान-सेवक के माध्यम से सिक्किम और कलिम्पोंग से जुड़ा रहेगा।

उल्लेखनीय है कि लिखु भीर में बुधवार को भूस्खलन हुआ था। हालांकि दोपहर के बाद रास्ता खोल दिया गया था लेकिन गुरुवार को इस सड़क पर सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक इस बार रास्ता बंद कर सड़क से मालवा हटाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story