कर्नाटक का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस बेंगलुरु में शुरू, छात्रों के लिए डिजिटल और क्रिएटिव स्पेस

WhatsApp Channel Join Now
कर्नाटक का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस बेंगलुरु में शुरू, छात्रों के लिए डिजिटल और क्रिएटिव स्पेस


नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय डाक विभाग ने कर्नाटक में आज पहला जेन-जी थीम वाला डाकघर शुरू किया किया। इसके तहत राजधानी बेंगलुरु के आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर स्थित अचित नगर डाकघर को पूरी तरह नए स्वरूप में विकसित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं और छात्रों के लिए नई डाक सेवाओं को डिजिटल, सुलभ और आकर्षक बनाना है।

केंद्रीय संचार मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक जेन-जी पोस्ट ऑफिस पारंपरिक डाकघर से अलग आधुनिक और जीवंत स्पेस के रूप में तैयार किया गया है। यहां वर्क कैफे की तर्ज पर इंटीरियर, मुफ्त वाई-फाई, बैठने की आरामदायक व्यवस्था, लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट तथा कॉफी वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराई गई है। साथ ही बुक बूथ में किताबें और बोर्ड गेम्स रखे गए हैं। डाकघर की दीवारों पर संस्थान के छात्रों द्वारा बनाई गई बेंगलुरु, इंडिया पोस्ट और आचार्य संस्थान की पहचान दिखाने वाली कलाकृतियां बनाई गई हैं।

डाक विभाग के अनुसार, डिजिटल सुविधाओं के तहत यहां सेल्फ बुकिंग कियोस्क, क्यूआर कोड आधारित त्वरित भुगतान प्रणाली और माईस्टैंप काउंटर की व्यवस्था की गई है, जहां व्यक्तिगत स्टाम्प भी छपवाए जा सकते हैं। यह व्यवस्था जेन-जी की डीआईवाई सोच और डिजिटल भुगतान की प्राथमिकताओं के अनुरूप है।

इस डाकघर का उद्घाटन 17 दिसंबर को कर्नाटक पोस्टल सर्किल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल प्रकाश ने आचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की अकादमिक निदेशक डॉ. भागीरथी वी की मौजूदगी में किया गया।

बेंगलुरु पश्चिम डिवीजन की वरिष्ठ अधीक्षक सूर्या ने कहा कि इस डाकघर की संकल्पना और डिजाइन में छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही है। यह पहल छात्रों की सुविधा, रचनात्मकता और पहुंच को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। परिसर में ही पार्सल पैकेजिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध होने से छात्रों का समय बचेगा और सामान भेजना अधिक आसान व सुरक्षित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story