हल्ला बाेल आंदाेलन की राष्ट्रीय परिषद कांग्रेस में शामिल हुई
नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। हल्ला बाेल आंदाेलन की राष्ट्रीय परिषद मंगलवार काे कांग्रेस में शामिल हाे गई।
कांग्रेस मुख्यालय में आज एक प्रेसवार्ता के दाैरान कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने हल्ला बाेल आंदाेलन के राष्ट्रीय परिषद के सदस्याें के कांग्रेस में शामिल हाेने
पर स्वागत किया।
पत्रकाराें काे संबाेधित करते हुए हल्ला बाेल आंदाेलन के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अनुपम ने कहा कि उनकी टीम कांग्रेस के भारतीय राष्ट्रवाद से प्रभावित है। उन्हाेंने यह भी कहा कि कांग्रेस व राहुल गांधी जिस लड़ाई को आगे ले जा रहे हैं, उसको अंजाम तक ले जाएंगे। उन्हाेंने अवसर व मंच देने के लिए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों का आभार भी जताया। अनुपम युवा हल्ला बाेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
अनुपम ने कहा कि उनके साथ कांग्रेस मेंं शामिल होने वाले परिषद के वे सदस्य शामिल हैं जो किसी ने किसी रूप से आंदाेलन में जुड़े रहे हैं। उनमें प्रशांत कमल एक हैं, जिन्हाेंने बैंकाें के निजीकरण के खिलाफ माेर्चा खाेला व आंदाेलन की दिशा तय की। जिसके परिणामस्वरूप सरकार को बैंकिग रेगुलेशन बिल वापस लेना पड़ा।उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस मेंं शामिल होने वाले परिषद के सदस्याें में गोविंद मिश्रा भी हैं। जिन्होंने नाैकरियों में भर्ती को लेकर आंदाेलन किया। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस में शामिल हाेने वालाें में रजत यादव भी हैं जिन्हाेंने अग्निवीर याेजना के खिलाफ आवाज बुलंद की। जिन्हें जेल भी जाना पड़ा था। अनुपम ने कहा कि हल्ला बाेल आंदाेलन की टीम ने सर्वसम्मति से कांग्रेस में शामिल हाेने का निर्णय लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।