फसल उत्पादन सांख्यिकी में सुधार पर राज्यों के साथ राष्ट्रीय सम्मेलन का किया गया आयोजन
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। फसल उत्पादन सांख्यिकी में सुधार के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए आज नई दिल्ली में राज्यों के साथ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गुरुवार काे नई दिल्ली में आयाेजित राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव देवेश चतुर्वेदी ने की।
देवेश चतुर्वेदी ने कृषि सांख्यिकी की गुणवत्ता बढ़ाने के साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने राज्यों को इन नई पहलों को तुरंत अपनाने और उनका प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
सम्मेलन का मुख्य फोकस कृषि उत्पादन अनुमानों को बढ़ाने और डेटा सटीकता को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर रहा। सम्मेलन का एक और महत्वपूर्ण पहलू यूपीएजी पोर्टल का उपयोग करके कृषि डेटा का त्रिकोणीय सर्वेक्षण और सत्यापन करना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / आकाश कुमार राय