राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने दी नव वर्ष की बधाई

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने दी नव वर्ष की बधाई


नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नववर्ष पर गुरुवार को देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस वर्ष सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की कामना की है।

राष्ट्रपति ने एक्स पर कहा, “नए साल के खुशी के मौके पर, मैं देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को दिल से बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। नया साल नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। यह आत्म-चिंतन और नए संकल्पों का भी एक अवसर है। इस मौके पर, आइए, हम देश के विकास, सामाजिक सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करें।

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने कहा, “यह आने वाला साल सभी के लिए शांति, अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि लाए और एक मज़बूत और विकसित भारत बनाने के हमारे सामूहिक संकल्प को और मजबूत करे।”

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि नया वर्ष आपके जीवन में नए सपने, नई ऊर्जा, नई संभावनाएं और अपार खुशहाली लेकर आए, ऐसी उनकी कामना है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2026 सभी के लिए शांति, प्रगति और खुशहाली लाए।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आइए, इस साल सभी मिलकर भारत की सुरक्षा, समृद्धि और वैश्विक स्थिति को मजबूत करने के लिए काम करें।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि नया साल रहे और भी ज़्यादा खुशहाल, अपनों के साथ अपना भी रखें ख़्याल। इस नव वर्ष देश की महान संस्कृति और अपार विविधता से पूर्ण पर्यटन क्षेत्र को समृद्धि का नया आयाम मिले।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह नूतन वर्ष आप सबके जीवन में खुशहाली एवं आनंद लाए, हर घर-आंगन धन-धान्य और सुख-समृद्धि से भर जाए, उनकी तरफ से यही मंगलकामना है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह साल आप सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और प्रगति लाए।

शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि यह नववर्ष आपके जीवन में नई आशाएं जगाए, सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार करे और हर प्रयास को सफलता की दिशा दे।

संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह नया वर्ष एक नया अध्याय, नई आशाएं और अनगिनत अवसर लेकर आया है। आइए, खुले मन, बड़े सपनों और सकारात्मक संकल्पों के साथ 2026 की शुरुआत करें।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि नया साल सबके लिए सुख, शांति, समृद्धि और खुशियों से भरपूर हो। सब देशवासियों में आपसी स्नेह, सहयोग और सद्भावना हो।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी

Share this story