नासिक के कालाराम मंदिर में महाआरती के लिए उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर आमंत्रित किया

नासिक के कालाराम मंदिर में महाआरती के लिए उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर आमंत्रित किया
WhatsApp Channel Join Now
नासिक के कालाराम मंदिर में महाआरती के लिए उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर आमंत्रित किया


मुंबई, 13 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर 22 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर में 'महाआरती' के लिए आमंत्रित किया है। ठाकरे को अभी तक 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण नहीं मिला है।

उद्धव ठाकरे ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि उन्होंने भारत की राष्ट्रपति को पत्र लिखकर 22 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर में 'महाआरती' के लिए आमंत्रित किया है। उद्धव ने बताया कि उनकी पार्टी के सांसद, राष्ट्रपति से मिलेंगे और उन्हें औपचारिक निमंत्रण भी देंगे। उद्धव ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह केवल भगवान राम का नहीं बल्कि पूरे देश की प्राण प्रतिष्ठा है। वर्षों की लंबी लड़ाई के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है। इस प्रकार यह एक राष्ट्र की प्राण प्रतिष्ठा है।

ठाकरे के पत्र में उल्लेख किया गया है कि राम मंदिर का उद्घाटन स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के सपने को पूरा करना है। इसमें कहा गया है कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ने अपना पूरा जीवन भगवान राम के लिए संघर्ष किया।

उल्लेखनीय है कि नासिक के पंचवटी जिले में स्थित कालाराम मंदिर में भगवान राम की काले पत्थर से बनी मूर्ति स्थापित की गई है। 22 जनवरी की शाम 06 बजे उद्धव कालाराम मंदिर जाएंगे और शाम 07 बजे गोदावरी नदी तट पर महाआरती करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story