नासिक के भावली जलाशय में डूबने से पांच लोगों की मौत

नासिक के भावली जलाशय में डूबने से पांच लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
नासिक के भावली जलाशय में डूबने से पांच लोगों की मौत


मुंबई, 21 मई (हि.स.)। नासिक जिले के इगतपुरी के पास मंगलवार दोपहर में भावली जलाशय में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवक और तीन युवतियां हैं। स्थानीय नागरिकों ने जलाशय से सभी शव निकाल लिए हैं। इगतपुरी पुलिस ने सभी शवों को इगतपुरी सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की छानबीन इगतपुरी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार नासिक जिले के जेल रोड में रहने वाले पांच लोग इगतपुरी में स्थित भावली जलाशय के पास घुमने आए थे। ये पांचों शाम को जलाशय में स्नान करने उतरे लेकिन पानी की गहराई का अंदाज न होने से पांचों जलाशय में डूबने लगे। स्थानीय नागरिकों ने इन पांचों को बचाने का प्रयास किया लेकिन इन पांचों को बचाया नहीं जा सका। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जलाशय से निकाले गए पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए इगतपुरी सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। मृतकों की पहचान अनस खान दिलदार खान (15 वर्ष), नाजिया इमरान खान (15 वर्ष), मीजाबा दिलदार खान (16 वर्ष), हनीफ अहमद शेख (24 वर्ष )और इकरा दिलदार खान (14 वर्ष ) के रूप में की गई है। इगतपुरी पुलिस स्टेशन की टीम ने मृतकों के परिवार वालों को दे दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story