नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता मोबाइल वैन लॉन्च

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता मोबाइल वैन लॉन्च
WhatsApp Channel Join Now
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता मोबाइल वैन लॉन्च


नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने ब्रह्मा कुमारी के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मोबाइल वैन लॉन्च की। यह वैन दिल्ली -एनसीआर में नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी। सोमवार को इंटरनेशनल अंबेडकर सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रालय के सचिव सौरभ गर्ग सहित ब्रह्मा कुमारी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

इस मौके पर सौरभ गर्ग ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन की लत एक ऐसा मुद्दा है, जो देश के सामाजिक ताने-बाने पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। किसी भी मादक पदार्थ पर निर्भरता न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है बल्कि उनके परिवारों और पूरे समाज को भी प्रभावित करती है। विभिन्न मनो-सक्रिय पदार्थों के नियमित सेवन से व्यक्ति पर निर्भरता बढ़ती है। कुछ पदार्थ यौगिकों से न्यूरो-मनोरोग संबंधी विकार, हृदय संबंधी रोग, साथ ही दुर्घटनाएं, आत्महत्याएं और हिंसा हो सकती है। इसलिए नशे की लत को देश से जड़ से खत्म करना है और इसमें समाज की भागीदारी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं की मांग के खतरे को रोकने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय राष्ट्रीय कार्य योजना लागू कर रहा है, जिसके तहत राज्य सरकारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (एसजेई) ने नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) का संदेश फैलाने के लिए 4 मार्च, 2023 को ब्रह्मा कुमारीज, माउंट आबू के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। ब्रह्मा कुमारीज ने युवाओं, महिलाओं, छात्रों आदि के बीच जागरूकता फैलाने के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार एनएमबीए के तहत कई कार्यक्रम किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story