नशा मु्क्त भारत अभियान से जुड़ा इस्कॉन

नशा मु्क्त भारत अभियान से जुड़ा इस्कॉन
WhatsApp Channel Join Now
नशा मु्क्त भारत अभियान से जुड़ा इस्कॉन


नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। देश को नशा मुक्त बनाने के मकसद से शुरू किए गए ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ से अब इस्कॉन भी जुड़ गया है। इस संबंध में गुरुवार को नई दिल्ली स्थित डॉ.अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के साथ इस्कॉन प्रबंधन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत इस्कॉन भी देश में नशा मुक्ति के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित करने के साथ लोगों को जागरूक करेगा। इस मौके पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार मौजूद थे।

इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र कुमार कहा कि देश में नशा मुक्त भारत अभियान एक जन आंदोलन बन गया है। इस अभियान से देश के कई सामाजिक संस्थानों के साथ आध्यात्मिक संस्थानों के जुड़ने से इस अभियान को अधिक बल मिलेगा। इस अभियान में आध्यात्मिक संगठनों की भागीदारी के महत्व पर जोर देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इस्कॉन के साथ यह सहयोग व्यक्तियों के जीवन को रोशन करने और उन्हें नशे की राह पर जाने से रोकने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके साथ इस्कॉन इस दिशा में मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से मजबूत समाज के निर्माण के सफर में भागीदार होगा। इस मौके पर इस्कॉन प्रबंधन ने भी मंत्रालय के प्रयासों के लिए सराहना करते हुए अपने सभी मंदिरों और केन्द्रों पर इस अभियान को आगे बढ़ाने की बात की।

उल्लेखनीय है कि नशा मुक्त भारत अभियान 15 अगस्त, 2020 को पहचान किए गए 272 जिलों में शुरू किया गया था। इसके तहत जमीनी स्तर पर की गई विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अब तक 11 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचा जा चुका है। चिन्हित जिलों में अभियान गतिविधियों का नेतृत्व करने के लिए 8,000 मास्टर स्वयंसेवकों का चयन और प्रशिक्षण किया गया है। 3.36 करोड़ से अधिक युवाओं ने अभियान की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया है और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ संदेश फैलाया है। आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, महिला मंडलों और महिला एसएचजी के माध्यम से बड़े समुदाय तक पहुंचने में 2.24 करोड़ से अधिक महिलाओं का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story