नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या से देश को दिया सामाजिक समरसता का संदेश

नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या से देश को दिया सामाजिक समरसता का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या से देश को दिया सामाजिक समरसता का संदेश


अयोध्या, 30 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या से देश को सामाजिक समरसता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही अयोध्या से चुनावी समीकरण भी साध गये। रोड शो के दौरान जिस भव्यता के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया उन्होंने अयोध्यावासियों का अभिवादन भी उसी तरह शीश झुकाकर किया।

अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान रास्ते के दोनों ओर सर्वसमाज के लोग जय श्रीराम का जयघोष कर रहे थे। रोड शो समाप्त होते ही प्रधानमंत्री अनुसूचित समाज की मीरा मांझी के घर चाय पीने पहुंच गये। मोदी ने वहां पर बैठकर चाय पी और बच्चों को आटोग्राफ भी दिया।

प्रधानमंत्री मोदी उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा के परिवारवालों से भी मिले। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जब योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली तो मीरा ने बताया कि मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है। वह बोलीं, पहले मेरा कच्चा घर था पर अब पक्का हो चुका है। उसने प्रधानमंत्री से कहा कि आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है। इस दौरान मीरा के परिवार से प्रधानमंत्री ने 10-15 मिनट तक बात की। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने मीरा के परिवार के एक बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया। इसमें उन्होंने वंदे मातरम् लिखा और स्थानीय बच्चों संग सेल्फी भी खिंचवाई।

मीरा उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं। इससे एक तो प्रधानमंत्री ने यह निरीक्षण कर लिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ नीचे तक मिल रहा है कि नहीं, वहीं दूसरी ओर इससे सामाजिक समरसता का संदेश भी गया। प्रधानमंत्री के जाने के बाद मीरा मांझी ने कहा कि मेरे घर तो भगवान आ गए हैं। उसने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है।

मीरा मांझी के घर से प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट पहुंचा। अयोध्या में नवनिर्मित अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया गया है। अनुसूचित समाज अपने को महर्षि वाल्मीकि का वंशज मानता है। भगवान राम त्रेतायुग में पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे। प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उपहार अयोध्यावासियों को दिया है। अब अयोध्या में बडे हवाई जहाज उतर सकेंगे।

मोदी की अपील, 22 जनवरी को न आएं अयोध्या, घर पर मनाएं दीपावली

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रभु श्रीराम की नगरी से 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि 22 जनवरी को अयोध्या आने का प्रयास न करें, इसकी जगह जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम विराजमान हों, तो सभी लोग दीपावली मनाएं और अपने-अपने घरों में श्रीरामज्योति जलाएं। उन्होंने कहा कि 22 की शाम पूरा हिन्दुस्तान जगमग होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने 14 से 22 जनवरी तक देश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का भी लोगों से अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपने संबोधन में विरासत की दिव्यता व भव्यता का वर्णन किया। सरकारी योजनाओं का बखान भी किया। राम नगरी में हो रहे विकास कार्यों को अयोध्यावासियों के अथक परिश्रम का परिणाम बताया।

अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने 15,700 करोड़ की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन और महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण किया। साथ ही 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री को रामलला की मूर्ति भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही अयोध्या धाम जंक्शन और बदलती अयोध्या पर आधारित वृत्तचित्रों का भी प्रधानमंत्री ने अवलोकन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story