नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने से देश के विकास को बढ़ावा मिलेगा: अमित शाह
मुंबई, 08 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जालना जिले में कहा कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने से देश की समृद्धि और विकास को बढ़ावा मिलेगा। अमित शाह ने इंडी आघाड़ी के तुष्टिकरण की नीति की आलोचना भी की और मतदाताओं को भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की।
अमित शाह बुधवार को जालना संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार और रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे के प्रचार के लिए आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने कहा कि यह एक तरफ 12 लाख करोड़ के घोटाले करने वाले नेताओं के इंडी एलायंस और दूसरी तरफ नरेन्द्र मोदी के बीच की लड़ाई है, जिनके अपने करियर में भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है। झारखंड में इंडी अघाड़ी के एक मंत्री के पीए से 30 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये, पश्चिम बंगाल में एक मंत्री के पास से 50 करोड़ रुपये जब्त किये गये। एक मंत्री पर 350 करोड़ का घोटाला पाया गया, एक इंडी गठबंधन है जिसने पिछले दस साल में 12 लाख करोड़ का घोटाला किया है, दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी उनके खिलाफ एक भी आरोप नहीं लगा है। एक तरफ राहुल गांधी हैं जो गर्मी शुरू होते ही बैंकॉक भाग जाते हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी हैं जिन्होंने 23 साल में एक भी छुट्टी लिए बिना लगातार देश की सेवा की है। उन्होंने कहा, हमें इन दोनों में से एक नेता चुनना है।
अमित शाह ने कहा कि रावसाहेब दानवे को दिया गया एक भी वोट नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए मूल्यवान होगा। नरेन्द्र मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया, समृद्ध बनाया, दुनिया में देश का मान बढ़ा। अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाना था, लेकिन कांग्रेस और इंडी अगाड़ी ने वर्षों तक राम मंदिर को अवरुद्ध कर दिया, मोदी सरकार ने पांच साल के भीतर राम मंदिर के लिए अदालती लड़ाई जीती, मंदिर बनाया और यहां तक कि श्री राम को भी देवता घोषित कर दिया। यहां तक कि समारोह का निमंत्रण भी इन प्रमुख नेताओं ने अस्वीकार कर दिया और समारोह का बहिष्कार किया। उन्हें डर था कि समारोह में शामिल होने से वोट बैंक नाराज हो जायेगा। हम उस वोट बैंक से नहीं डरते। हमारी सरकार ने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाकर मोदी ने कश्मीर को देश की मुख्यधारा में शामिल किया। मोदी सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद को खत्म कर देश को सुरक्षित बनाया। मोदी सरकार ने 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज देकर उनके जीवन में खुशहाली लाकर उनकी जीवनशैली को ऊपर उठाने का काम किया है। इंदिरा गांधी के बाद से कांग्रेस केवल गरीबी उन्मूलन की घोषणा कर रही थी। मोदी सरकार ने घर-घर गैस पहुंचाई, वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज दिया, मोदी सरकार ने कोविड के दौरान वैक्सीन बनाकर 130 करोड़ आबादी को सुरक्षित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।