भाजपा ने सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी लोकसभा सीट से नारायण राणे को बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी लोकसभा सीट से नारायण राणे को बनाया उम्मीदवार
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी लोकसभा सीट से नारायण राणे को बनाया उम्मीदवार


नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नारायण राणे को सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। गुरुवार को जारी भाजपा के उम्मीदवारों की 13वीं सूची में राणे के नाम की घोषणा की गई। इसी के साथ नारायण राणे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बीच टकराव पर विराम लग गया।

इस सीट पर राणे का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) नेता और मौजूदा सांसद विनायक राउत से होगा। नारायण राणे ने पहले भी बार-बार दावा किया था कि सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का उम्मीदवार होगा और अगर पार्टी उनसे ऐसा करने के लिए कहेगी तो वह इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। राणे वर्तमान में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story