नांदेड़ में तेज रफ्तार वाहन पुल से नीचे गिरा, 5 लोगों की मौके पर मौत
मुंबई, 09 फरवरी (हि.स.)। नांदेड़ जिले में भोकर-उमरी रोड पर मुगली के पास बीती रात तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। घायलों को नांदेड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात में गायकवाड़ और भालेराव परिवार के 10 लोग शादी में शामिल होने के लिए नांदेड़ से भोकर आए थे। गुरुवार को शादी संपन्न होने के बाद रात में सभी लोग वाहन से भोकर से नांदेड़ लौट रहे थे। अचानक मुगली के पास तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सविता श्याम भालेराव (25 वर्ष), प्रीति परमेश्वर भालेराव (8 वर्ष), सुशील मारोती गायकवाड (9 वर्ष), रेखाबाई परमेश्वर भालेराव (30 वर्ष), अंजनाबाई ज्ञानेश्वर भालेराव (28 वर्ष) के रूप में की गई है ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पांच घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। शवों को जिला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।