खरगे से मिले पटोले, विधानसभा के चुनाव नतीजों पर जताया संदेह, कहा- नहीं दिया इस्तीफा
नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से आज महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मुलाकात की। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने खरगे के समक्ष अपनी चिंतायें जाहिर कीं। इस पर खरगे ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में नाना पटोले ने अपने इस्तीफे की बात को खारिज किया। उन्होंने कहा कि न ही उनसे इस्तीफा मांगा गया है और न ही उन्होंने इस्तीफा दिया है।
विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पटोले ने कहा कि जमीन पर काम करने वाले सभी नेताओं का मानना है कि नतीजे अपेक्षा से विपरीत आए हैं। सभी को आशा थी कि नतीजे महा विकास आघाड़ी के पक्ष में आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
चुनाव नतीजों पर संदेह जताते हुए पटोले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने नांदेड लोकसभा उपचुनाव जीत लिया लेकिन इस लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं में उनके सभी उम्मीदवार हार गए। इतना बड़ा अंतर किस प्रकार हो सकता है। सोशल मीडिया पर भी लोग कह रहे हैं कि उन्होंने इस सरकार के लिए मतदान नहीं किया था। हमें पूरे देश और राज्य से फोन आ रहे हैं। उनका कहना है कि नतीजा सही नहीं है। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय है। इसी कारण से वह पार्टी अध्यक्ष से आज दिल्ली में मिलने आए थे।
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष से उन्होंने इसी विषय पर चर्चा की है। अध्यक्ष ने उनकी चिंता को ध्यान से सुना और कहा कि वे राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से इस बारे में चर्चा करेंगे। इसके बाद आगे कोई निर्णय लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।