प्रधानमंत्री ने जन-धन योजना की 10वीं वर्षगांठ पर शुरू की क्विज प्रतियोगिता
नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर एक अनूठी क्विज प्रतियोगिता शुरू की है।
लोग नमो ऐप पर इस क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हस्ताक्षरित पुस्तकें पुरस्कार स्वरूप दी जाएंगी। 'जन-धन 10/10 चुनौती' नामक क्विज़ प्रतियोगिता आज दिनभर नमो ऐप पर लाइव रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जन धन योजना के 10 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया। मोदी ने नमो ऐप पर वित्तीय समावेशन कार्यक्रम पर एक प्रश्नोत्तरी की भी घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “नमो ऐप पर जन धन योजना पर एक रोचक प्रश्नोत्तरी है। इसमें भाग अवश्य लें।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।