नमामि गंगे कार्यक्रम 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है : बिश्वेश्वर टुडू
नई दिल्ली, 04 दिसंबर (हि.स.)। गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम 31 मार्च, 2026 तक बढ़ा दिया गया है। कार्यक्रम के तहत परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए उक्त अवधि के दौरान विभिन्न एजेंसियों को 15,015.26 करोड़ रुपये दिए गए हैं। यह जानकारी जल शक्ति राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने सोमवार को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
बिश्वेश्वर टुडू ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने 5 गंगा मुख्य राज्यों (उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल) में 110 गंगा तटीय शहरों से 3558 एमएलडी सीवेज उत्पादन का अनुमान लगाया है। नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कुल उपचार क्षमता बढ़कर 2589 एमएलडी हो गई है। इसके अलावा लगभग 910 एमएलडी सीवेज का उपचार पूर्वी कोलकाता वेटलैंड के माध्यम से किया जाता है। इसके अलावा गंगा नदी के मुख्य तट के किनारे के शहरों में 1104 एमएलडी एसटीपी क्षमता विकसित करने की परियोजनाएं शुरू की गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह/प्रभात

