नायडू ने राजीव गांधी भवन में मेडिकल निरीक्षण कक्ष का ऑनलाइन किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
नायडू ने राजीव गांधी भवन में मेडिकल निरीक्षण कक्ष का ऑनलाइन किया उद्घाटन


नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में काम करने वाले कर्मचारियों को आपातकालीन स्थितियों में चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ऑनलाइन मोड के माध्‍यम से चिकित्सा निरीक्षण कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नायडू ने सभी के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना करने के साथ अधिकारियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के महत्व पर बल दिया।

राम मोहन नायडू ने चिकित्सा निरीक्षण कक्ष के ऑनलाइन उद्घाटन के मौके पर उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को सबोधित करते हुए कहा कि इस चिकित्‍सा कक्ष से राजीव गांधी भवन में काम करने वाले विभिन्न संगठनों जैसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय, सीआईएसएफ और आईएएफ सहित अन्य निजी एजेंसियों के कर्मियों को मुफ्त चिकित्सा जांच सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उन्‍होंने अधिकारियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर देते हुए इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि विशेष अभियान 4.0 के तहत अप्रयुक्त एवं अप्रचलित सामग्री को हटाकर चिकित्सा निरीक्षण कक्ष बनाने के लिए बेकार पड़े स्थान का नवीनीकरण किया गया है। इस मेडिकल रूम में एक डॉक्टर चैंबर, एक जांच कक्ष, विजिटर एरिया और नर्सिंग स्टेशन भी तैयार किया गया है। मंत्रालय के मुताबिक सभी कार्य दिवसों पर एक डॉक्टर और एक नर्स सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story