नागरिक उड्डयन मंत्री ने 9 और हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा सुविधा की लॉन्च
नई दिल्ली, 06 सितंबर (हि.स.)। देश में 9 और एयरपोर्ट के लिए डिजी यात्रा सुविधा का विस्तार किया गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने शुक्रवार को विशाखापत्तनम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन नौ हवाई अड्डों के लिए डिजी यात्रा सुविधा का उद्घाटन किया। इसके साथ ही डिजी यात्रा सक्षम हवाई अड्डों की कुल संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने देश 9 हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा की शुरुआत की। नायडू ने इसके साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के आठ अन्य एयरपोर्ट जिनमें कोयंबटूर, डाबोलिम, इंदौर, बागडोगरा, रांची, पटना, रायपुर और भुवनेश्वर हवाई अड्डों के लिए इस सुविधा को वर्चुअली लॉन्च किया। नायडू ने लॉन्च इवेंट के दौरान इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे डिजी यात्रा हवाई अड्डे की भीड़ को नेविगेट करते समय कई दस्तावेजों-बोर्डिंग पास, आईडी प्रूफ और लगेज टैग के प्रबंधन के बोझिल कार्य को सरल बनाती है।
उन्होंने बताया कि एक यात्री के लिए हवाई अड्डे में प्रवेश का समय मैन्युअल प्रक्रिया में औसतन 15 सेकंड से घटकर 5 सेकंड हो गया है। 55 लाख से अधिक उपयोगकर्ता पहले ही ऐप डाउनलोड कर चुके हैं, और 3 करोड़ से अधिक यात्रियों ने यात्रा करने के लिए डिजी यात्रा का उपयोग किया है। इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमंग वुलनाम भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर एएआई के अध्यक्ष एम. सुरेश, विशाखापत्तनम के लोकसभा सांसद श्रीभारत मथुकुमिल्ली और आंध्र प्रदेश के विधान सभा सदस्य पी.जी.वी.आर. नायडू (गण बाबू), नागरिक उड्डयन मंत्रालय के डीडीजी पी. के. ठाकुर और नागरिक उड्डयन मंत्रालय तथा एएआई के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।