गढ़चिरौली से नागपुर पहुंची बस में जिंदा बम मिला, निष्क्रिय किया गया

WhatsApp Channel Join Now
गढ़चिरौली से नागपुर पहुंची बस में जिंदा बम मिला, निष्क्रिय किया गया


नागपुर, 07 फरवरी (हि.स.)। नागपुर के गणेशपेठ इलाके में राज्य परिवहन निगम के केंद्रीय बस स्टैंड पर बुधवार दोपहर एक जिंदा बम मिला। यह बम गढ़चिरौली से आई एक बस में रखा गया था। बम निरोधक दस्ते ने बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय करने के बाद बड़ी वारदात होने से टल गई।

गणेशपेठ पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गढ़चिरौली से नागपुर पहुंची बस (एमएच 40 वाई 5097) में यह बम रखा गया था। नागपुर पहुंचने के बाद लगभग सभी यात्री बस से उतर गए। इसके बाद कंडक्टर को बस में बम जैसा दिखने वाला संदिग्ध सामान दिखाई दिया। बस कंडक्टर ने तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। पुलिस थाने की टीम और बम निरोधक दस्त मौके पर पहुंचा। गढ़चिरौली से नागपुर पहुंची इस बस को खुली जगह में अलग ले जाया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/सुनीत

Share this story