लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने शुरू किया दीवार लेखन अभियान

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने शुरू किया दीवार लेखन अभियान
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने शुरू किया दीवार लेखन अभियान


नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित लोधीनगर से के निमित्त 'दीवार लेखन अभियान' का शुभारंभ किया। दीवार लेखन ' अभियान में उन्होंने एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने का आह्वान है।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज से 'एक बार फिर मोदी सरकार' के नारे के साथ हमारा देशव्यापी 'दीवार लेखन' कार्यक्रम शुरू हो गया है। भारत के लोगों से हमारी अपील है कि वे फिर से मोदी सरकार बनाएं। देश को आगे बढ़ाएं, देश में स्थिरता और स्थिर सरकार की जरूरत है। इसलिए इस 'दीवार लेखन' कार्यक्रम के माध्यम से हम भारत के लोगों से 'एक बार फिर मोदी सरकार' की अपील करते हैं।

उन्होंने बताया कि देश में स्थिरता के साथ विकास हो, हम सभी को समावेश करके ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के साथ देश को आगे ले जाएं, मोदी जी के नेतृत्व में देश का और तीव्र गति से विकास हो, यही हमारा प्रयास है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story