जेपी नड्डा ने की नेपाल और अफ़गानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.)।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को नेपाल की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधा शर्मा गौतम और अफ़गानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री मौलवी नूर जलाल जलाली के साथ बैठक की।
बुधवार को बैठक के बाद एक्स पर जेपी नड्डा ने कहा कि इस बैठक में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भारत-नेपाल की गहरी साझेदारी की पुष्टि हुई।
चर्चा का मुख्य केंद्र सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य अवसंरचना में सहयोग को मजबूत करना था। क्षमता निर्माण, आवश्यक दवाओं और टीकों की आपूर्ति, रोग निगरानी, डिजिटल स्वास्थ्य पहल और नियामक सहयोग पर विशेष बल दिया गया। ये प्रयास भारत की 'पड़ोसी पहले' नीति के तहत लचीली और जन-केंद्रित स्वास्थ्य प्रणालियों के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि अफगानिस्तान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री मौलवी नूर जलाल जलाली के साथ एक सार्थक बैठक हुई।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को मानवीय सहायता और स्वास्थ्य सेवा सहयोग जारी रखने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और दवाओं की दीर्घकालिक आपूर्ति पर विशेष ध्यान देते हुए इस सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
हमने कैंसर की दवाओं और टीकों का प्रतीकात्मक हस्तांतरण किया, जो अफगान जनता की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। दवाओं, टीकों और 128-स्लाइस सीटी स्कैनर की एक बड़ी खेप भी अफगानिस्तान भेजी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

