दिल्ली के एंड्रयूज गंज में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नड्डा ने सुनी 'मन की बात'
नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को दिल्ली के एंड्रयूज गंज मंडल स्थित बूथ नं.-64 में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' सुनी।
नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा शिक्षा, खेल, संस्कृति व सामाजिक उत्कर्ष के संदर्भ में व्यक्त किए गए विचार मूल्यवान हैं और हमें दिशा प्रदान करते हैं। जन-जन को एक सूत्र में पिरोने और 'विकसित भारत निर्माण' के लिए मार्गदर्शन करने वाले इस संवाद के लिए वे प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।