मिजोरम में जिलेटिन की छड़ें व डेटोनेटर का जखीरा बरामद, म्यांमार नागरिक सहित दो गिरफ्तार
आइजोल, 1 मई (हि.स.)। मिजोरम में पुलिस ने एक वाहन से जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर का जखीरा बरामद कर म्यांमार के एक नागरिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आठ हजार जिलेटिन की छड़ें और 1500 डेटोनेटर बरामद किए हैं। पुलिस दाेनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि हनाथियाल थाना में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान वाहन में आठ हजार जिलेटिन की छड़ें और 1500 डेटोनेटर बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक सांगौ निवासी एच रामरोपुइया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपित ने बताया कि वह आइजोल जिले के बाहरी इलाके से लॉन्ग्टलाई जिले के सांगौ शहर तक बड़ी संख्या में जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर जखीरा लेकर जा रहा था। यह विस्फोटक म्यांमार पहुंचाए जाने थे।
हनाथियाल थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर वाहन और विस्फोटक पदार्थों को जब्त कर लिया। आरोपित चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पूछताछ के लिए आरोपित को 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर दिया है। आरोपित से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इन विस्फोटकों के कथित मालिक और म्यांमार निवासी बुंगटलैंग के स्ट्रालियाना नामक व्यक्ति को संगौ से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।