मिजोरम में हथियारों के साथ म्यांमार का नागरिक गिरफ्तार
आइजोल, 24 मार्च (हि.स.)। मिजोरम में हथियारों के साथ म्यांमार के एक नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया। असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने भारत-म्यांमार सीमा पर उक्त म्यांमार नागरिक के पास से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं।
मिजोरम पुलिस ने रविवार को बताया कि विशिष्ट खुफिया सूचना पर असम राइफल्स की सेरछिप बटालियन और चम्फाई जिले के ज़ोखावथार पुलिस की संयुक्त टीम ने हथियार का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। इसमें एक मैगजीन के साथ एक एम4 असॉल्ट राइफल, एक मैगजीन के साथ एक जर्मन पिस्टल, दो डबल बैरल राइफलें, दो सिंगल बैरल राइफलें, 5.56 मिमी की 20 राउंड, 9 मिमी की छह राउंड और दो हेलमेट शामिल हैं।
अभियान के दौरान म्यांमार के चिन राज्य में फलम जिले के निवासी एक नागरिक को भी हिरासत में लिया गया है। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ज़ोखावथार पुलिस विभाग को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।