कांग्रेस नेता किशोरी लाल बोले, रायबरेली से लोकसभा सदस्य बने रहें राहुल गांधी
नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। कांग्रेस नेता और अमेठी से नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य किशोरी लाल शर्मा ने बुधवार को दिल्ली पहुंचने के बाद कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा सदस्य बने रहें। मीडिया द्वारा वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीटों के बीच राहुल गांधी की पसंद के बारे में पूछे जाने पर अमेठी लोकसभा से नवनिर्वाचित सदस्य किशोरी लाल शर्मा ने यह विचार व्यक्त किए।
किशोरी लाल ने कहा, मेरे पास ऐसा कद नहीं है कि मैं राहुल गांधी काे सलाह दूं। लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि वे रायबरेली से लोस सदस्य बने रहें। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी जो भी भूमिका तय करेगी, मैं उसमें काम करूंगा।
उन्होंने यह भी कहा, “मैंने 40 वर्षों में अपनी भूमिका के बारे में नहीं सोचा, आगे भी नहीं सोचूंगा। कांग्रेस ने अच्छा किया है, आगे भी अच्छा करेगी।''
हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।