कुश्ती से संन्यास लेने के बाद अब मेरा ध्यान लोकसभा चुनाव पर : बृजभूषण शरण

कुश्ती से संन्यास लेने के बाद अब मेरा ध्यान लोकसभा चुनाव पर : बृजभूषण शरण
WhatsApp Channel Join Now
कुश्ती से संन्यास लेने के बाद अब मेरा ध्यान लोकसभा चुनाव पर : बृजभूषण शरण


नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। नवगठित भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) निलंबित होने के बाद भाजपा सांसद एवं डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह कुश्ती से दूरी बना चुके हैं और उनका पूरा ध्यान लोकसभा चुनावों पर है।

बृजभूषण ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने 12 साल तक कुश्ती के लिए काम किया। अच्छा किया या गलत किया, इसका मूल्यांकन समय करेगा। एक तरह से मैं कुश्ती खेल से संन्यास ले चुका हूं। अब जो भी फैसला लेना है, सरकार से बात करना या कानूनी प्रकिया अपनाना है, इस पर चुने गए फेडरेशन के लोग फैसला करेंगे। मेरा लोकसभा का चुनाव आ रहा है और भी मेरे पास बहुत काम हैं।

नंदनीनगर में टूर्नामेंट कराने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि 15 से 20 साल के बच्चों का भविष्य खराब ना हो इसलिए इस टूर्नामेंट को नंदनीनगर में कराने का फैसला किया गया। चार दिन में टूर्नामेंट कराना था। देश के 25 के 25 फेडरेशनों ने हाथ खड़े कर दिए और 31 दिसंबर तक यह टूर्नामेंट कराना था। हमारे पास नंदनीनगर में सारा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है। सभी फेडरेशनों ने इस पर अपनी सहमति दी थी। उन्होंने कहा कि अभी भी मैं सरकार, खेल मंत्रायल से आग्रह करता हूं कि वो इस टूर्नामेंट को अपनी देखरेख में करा लें।

पहलवान साक्षी मलिक ने डब्ल्यूएफआई के निलंबन पर कहा कि अब तक लिखित रूप में यह साफ नहीं हुआ है कि कुश्ती संघ को निलंबित किया गया है या सिर्फ संजय सिंह को हटाया गया है। जैसे ही यह साफ होगा, मैं आगे कहूंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन्द्र/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story