मराठा समाज को स्वतंत्र आरक्षण दिलाने के लिए विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने की विपक्ष की मांग
- महाविकास अघाड़ी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर उठाई मांग
मुंबई, 30 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण सहित अन्य मुद्दों को लेकर महाविकास आघाड़ी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल रमेश बैश से मुलाकात की और इन मामलों को सुलझाने के लिए विधानमंडल का विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग की है। राज्यपाल ने विपक्षी नेताओं की बात ध्यान से सुना है।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद नाना पटोले ने पत्रकारों को बताया कि राज्य मराठा समाज आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहा है, जबकि ओबीसी समुदाय को डर है कि कहीं उनके हिस्से का आरक्षण मराठा समाज को न दे दिया जाए। इससे दोनों समाज में सरकार के प्रति तीव्र नाराजगी और गुस्सा है, लेकिन सरकारी स्तर पर संतोषजनक काम नहीं हो रहा है। इसी वजह से मराठा समाज को स्वतंत्र आरक्षण दिया जाना चाहिए, लेकिन राज्य सरकार सिर्फ लीपापोती कर रही है। सभी प्रश्न राज्य की जनता के हित में हैं और इन मुद्दों पर विधानमंडल में चर्चा जरूरी है।
महाविकास आघाड़ी के प्रतिनिधिमंडल में राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, शिवसेना नेता रविंद्र वायकर, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय बडेट्टीवार, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।