बदलापुर कांड के विरोध में महाविकास आघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का किया आह्वान

WhatsApp Channel Join Now
बदलापुर कांड के विरोध में महाविकास आघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का किया आह्वान


मुंबई, 21 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में स्कूली बच्चियों पर अत्याचार के विरोध में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने 24 अगस्त को प्रदेश बंद का आह्वान किया है। इस बंद में महाविकास आघाड़ी के सभी घटक दल शामिल होंगे।

बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना सामने आने के बाद से राज्य का माहौल गर्म हो गया है। सरकार ने इस मामले मे कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कारवाई शुरू की है लेकिन इस घटना को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने मे लगा हुआ है।विपक्ष इस मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग कर रहा है। वहीं बदलापुर में अत्याचार की घटना के विरोध में महाविकास आघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। बदलापुर मामले में हुई महाविकास आघाड़ी की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा-नीत एनडीए सरकार को जगाने के लिए 24 तारीख को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया गया है। एमवीए के सभी घटक दल इस बंद में शामिल होंगे। एमवीए ने डॉक्टरों, वकीलों, अभिभावकों से भी अपील की है कि वे इस बंद में शामिल हों और बदलापुर के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं। कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने आरोप लगाया कि ठाणे में विगत कुछ महीनों से महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। विगत सात महीने में ठाणे जिले में अपराध 60 फीसदी तक बढ़ गया है। हम बदलापुर में विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में 300 लोगों की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं।

बदलापुर की घटना प्रकाश में आने के बाद राज्य सरकार ने इसका तुरंत संज्ञान लिया था। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री फडणवीस ने मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से एक विशेष जांच दल का गठन किया है। विशेष जांच दल का गठन पुलिस महानिरीक्षक स्तर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में किया गया है। इसके अलावा सरकार ने ठाणे पुलिस कमिश्नर को इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही बदलापुर की सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शुभदा शितोले का तबादला कर दिया गया। बदलापुर थाने में दो नये पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुलकर्णी / पवन कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story