भारत-गुजरात-सिंगापुर के परस्पर व्यापार-उद्योग संबंध सुदृढ़ एवं सहयोगपूर्ण बने हैं : मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल

भारत-गुजरात-सिंगापुर के परस्पर व्यापार-उद्योग संबंध सुदृढ़ एवं सहयोगपूर्ण बने हैं : मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल
WhatsApp Channel Join Now
भारत-गुजरात-सिंगापुर के परस्पर व्यापार-उद्योग संबंध सुदृढ़ एवं सहयोगपूर्ण बने हैं : मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल


- मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गुजरात शिष्टमंडल सिंगापुर की यात्रा पर

- सिंगापुर इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ द्वारा इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव का आयोजन

गांधीनगर, 1 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सिंगापुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत-सिंगापुर नैचुरल पार्टनर के रूप में उभर रहे हैं। इतना ही नहीं, भारत-गुजरात-सिंगापुर के परस्पर व्यापार-उद्योग संबंध भी अधिक सुदृढ़ एवं सहयोगपूर्ण बने हैं। पटेल वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के प्रमोशन के लिए सिंगापुर में सिंगापुर इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ द्वारा शुक्रवार को आयोजित इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जिस प्रकार सिंगापुर विश्व के लिए फ़ाइनेंशियल एक्टिविटीज़ का महत्वपूर्ण केन्द्र है, उसी प्रकार गुजरात भी गिफ्ट सिटी के माध्यम से अनेक ग्लोबल कंपनियों के लिए फ़ाइनेंशियल एक्टिविटीज़ तथा व्यापार-कारोबार का केन्द्र बना है। इस संदर्भ में पटेल ने गिफ्ट सिटी में शुरू हुए सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज तथा सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर के आईएफएससी में ऑफ़िस ऑपरेशन की भूमिका दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि फ़िनटेक की शक्ति तथा डिजिटल कनेक्टिविटी की पहुँच के साथ हमने एक नए युग में प्रवेश किया है। भारत में फ़िनटेक सेक्टर्स में कई बड़ी कंपनियाँ कार्यरत हुई हैं और भारत-सिंगापुर-गुजरात इस दिशा में एक मज़बूत पार्टनर बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात ने फ़िनटेक के अलावा सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोन, रिन्यूएबल एनर्जी, ई-मोबिलिटी जैसे उभरते सेक्टर्स में भी हब बनने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री पटेल ने इन उभरते सेक्टर्स के साथ-साथ इंटरनेशनल फ़ाइनेंशियल टेक सिटी तथा ग्रीन फ़ील्ड इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट रीजन धोलेरा एसआईआर भी स्ट्रैटेजिक लोकेशन्स बन रहे हैं। पटेल ने जानकारी दी कि सेमीकंडक्टर पॉलिसी सहित पॉलिसी ड्रिवन स्टेट एवं प्रो-एक्टिव अप्रोच के साथ नए युग के पोटेंशियल सेक्टर्स के निवेश प्रमोट करने के लिए दसवीं वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 ‘गेटवे टु द फ़्यूचर’ की थीम के साथ प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आयोजित हो रही है। मुख्यमंत्री ने सिंगापुर के व्यापार-उद्योगपतियों तथा निवेशकों को वाइब्रेंट समिट 2024 में सहभागी होने का निमंत्रण भी दिया।

मुख्य सचिव राज कुमार ने कहा कि गुजरात इन्वेस्टमेंट पोटेंशियल के साथ-साथ गुड गवर्नेंस तथा ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस के कारण बेस्ट डेस्टिनेशनल फ़ॉर इन्वेस्टमेंट बना है। इससे पहले, आरंभ में सिंगापुर इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन नील पारेख ने कॉन्क्लेव की भूमिका देते हुए सभी का स्वागत किया। इस कॉन्क्लेव में सिंगापुर में बसे अग्रणी भारतीय व्यापार-उद्योगपति, आमंत्रित तथा पदाधिकारी सहभागी हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story