ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमण्डल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से की मुलाकात
-वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुसलमानों की चिताओं से अवगत कराया
नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्ददी के नेतृत्व मेंएक प्रतिनिधिमंडल ने वक्फ संशोधन विधेयक पर मुसलमानों की चिंताओं से अवगत कराने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने उन्हें पार्टी के जरिए संसद में वक्फ विधेयक का मजबूत तरीके से विरोध करने के लिए धन्यवाद किया। विधेयक का संसद में विरोध होने के कारण उसे संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री स्टालिन से आगे भी अपनेसांसदों के जरिए इस विधेयक के वर्तमान स्वरूप का विरोध करने का अनुरोध किया है। साथ ही जेपीसीकी बैठक में विचार-विमर्श के दौरान दृढ़ता से इस विधेयक का विरोध करने की मांग की है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने 15 अगस्त को लाल किले से अपने भाषण में प्रधानमंत्री के जरिए उठाए गए यूसीसी के मुद्दे पर भी चिंता व्यक्त की है। उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी विधेयक पारित होने पर भी मुलाकात के दौरान चर्चा की गई है।
बैठक में मुख्यमंत्री स्टालिन को यह बताया गया कि यह कानून न केवल मुसलमानों के खिलाफ है बल्कि कई मौलिक अधिकारों का उल्लंघन और मनमानी भी करता है। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी आशंकाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि इस अधिनियम का उपयोग लोगों के मौलिक अधिकारों से वंचित करने के लिए एक हथियार के रूप में किया जाएगा।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री स्टालिन नेप्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि वह वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में उनके साथ खड़े हैं। यूसीसी के बारे में उन्होंने कहा कि 2023 में उन्होंने यूसीसी के विरोध में कानून मंत्रालय को एक पत्र लिखा था। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह और उसकी पार्टी हमेशा मुसलमानों के साथ खड़ी रहेगी और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए हर स्तर पर कोशिश करती रहगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहम्मद ओवैस
हिन्दुस्थान समाचार / मोहम्मद शहजाद / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।