छत्तीसगढ़ के मुंगेली में चिमनी गिरने से दो मजदूर घायल, कई के दबे होने की आशंका

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में चिमनी गिरने से दो मजदूर घायल, कई के दबे होने की आशंका


मुंगेली/रायपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव स्थित कुसुम फैक्टरी में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। लोहे की पाइप बनाने वाली इस फैक्टरी में चिमनी गिरने से कम से कम 24 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई गई है, जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब यह हादसा हुआ तब चिमनी के पास बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे।

मुंगेली जिला के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि प्लांट में हादसा दोपहर के वक्त हुआ। मौके पर जो मजदूर काम कर रहे थे वो नीचे दब गए। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। दो घायलों को बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी कई मजदूर दबे हैं। मजदूरों को रेस्क्यू किए जाने का काम जारी है। जिस फैक्टरी में हादसा हुआ है वो फैक्टरी मुंगेली के सरगांव थाना इलाके के रामबोड़ में है। फैक्टरी में बने हुए पाइपों को पूरे प्रदेश में बिक्री के लिए भेजा जाता है।

मौके पर काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि हादसे में कुछ मजदूरों की मौत भी हुई है। फिलहाल, दो मजदूरों को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर दबे मजदूरों को निकालने में जुटी है। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी भी मजदूर की मौत की पुष्टि नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि राहत कार्य के बाद ही अधिकृत जानकारी मिल पायेगी।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story