मुंबई मरीन चौपाटी पर विश्व विजेता टीम इंडिया का शानदार स्वागत
-वानखेड़े स्टेडियम के पास भगदड़ जैसी स्थिति और पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज
मुंबई, 04 जुलाई (हि.स.)। मुंबई के मरीन ड्राईव चौपाटी पर गुरुवार शाम को विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार परेड किया। इस मौके पर टीम इंडिया के रणबांकुरों को देखने के लिए मुंबईवासियों का जनसमूह उमड़ पड़ा। इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम के पास मुंबई वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिससे एक बार भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। तब पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया, जिससे तत्काल स्थिति संभल गई।
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विश्व चैंपियन टीम इंडिया का स्वागत समारोह वानखेड़े स्टेडियम में रखा गया। इतना ही नहीं इस स्वागत समारोह के लिए वानखेड़े स्टेडियम ने कोई शुल्क नहीं रखा है। इसलिए प्रशंसकों की भारी भीड़ वानखेड़े स्टेडियम में जमा हो गई थी। स्टेडियम फुल होने पर भी प्रशंसक वहां जाना चाहते थे, जिससे वानखेड़े स्टेडियम के गेट नंबर-2 पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को हल्का लाठीचार्ज कर स्थिति को सभालना पड़ा। इसके बाद प्रशंसकों ने मरीन ड्राईव की ओर रुख किया। इस समय विश्व विजेता टीम इंडिया का विजयी जुलूस मरीन ड्राईव चौपाटी पर खुली बस में परेड कर रहा है। इस क्षण का आनंद लेने के लिए मुंबईवासी उत्साहित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।